Contents
- 1 वज्रासन के क्या क्या फायदे हैं?
- 2 वज्रासन के फायदे और कब करना चाहिए?
- 3 वज्रासन कितने समय तक करना चाहिए?
- 4 वज्रासन कैसे बढ़ते हैं?
- 5 खाना खाने के बाद कौन सा योग करना चाहिए?
- 6 सूर्य नमस्कार में कितने आसन होते हैं?
- 7 नाभि के निचले भाग में प्राण को क्या कहते है?
- 8 बच्चों की लंबाई बढ़ाने के लिए कौन सा आसन उपयोगी है?
- 9 पेट के रोगों को दूर करने वाला आसन कौन सा है?
- 10 योग करने के कितनी देर तक करना चाहिए?
- 11 खाना खाने के बाद कपालभाति कर सकते हैं क्या?
- 12 सबसे पहले कौन सा प्राणायाम करना चाहिए?
- 13 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021 की थीम क्या है?
वज्रासन के क्या क्या फायदे हैं?
ये भी हैं फायदे – वज्रासन करने से हमारा ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और हार्ट पर अतिरिक्त दबाव नहीं पड़ता है। – इस आसन को करने से हमारी बैक बोन यानी रीढ़ की हड्डी और कंधे सीधे होते हैं, जिससे बॉडी फर्म (Firm) होती है। हमारा शरीर सुडोल बनता है। – वज्रासन करने से पैरों की मांसपेशियां मजबूत होती है।
वज्रासन के फायदे और कब करना चाहिए?
वज्रासन को आप दिन में कभी भी कर सकते हैं लेकिन यह अकेला ऐसा आसन है जो खाने के तुरंत बाद यह आसन बहुत अधिक प्रभावी होता है। यह न सिर्फ पाचन की प्रक्रिया ठीक रखता है बल्कि लोवर बैकपेन से भी आराम दिलाता है। पाचन में मददगार वज्रासन के दौरान शरीर के मध्य भाग पर सबसे अधिक दबाव पड़ता है।
वज्रासन कितने समय तक करना चाहिए?
इस आसन में पाँच मिनट तक बैठना चाहिए, ख़ासकर भोजन के बाद. नया-नया अभ्यास करने वालों को घुटनों, जंघों और टखनों में इतना खिंचाव आएगा कि वे इस आसन को करने से घबराएँगे. लेकिन धीरे-धीरे कुछ समय बाद ऐसे लोग भी आसानी से वज्रासन करने लगते हैं.
वज्रासन कैसे बढ़ते हैं?
वज्रासन करने का तरीका इस प्रकार है:
- जमीन पर घुटनों के बाल बैठ जायें।
- पैर की बड़ी उंगलियों को साथ मिलायें और एड़ियों को अलग रखें।
- नितंबो को पैरों के तलवों पर इस तरह टिकाएं की पैर के तलवे नितंबो के बाहरी हिस्से को छू रहे हों।
- हाथ को घुटनों पर टिकाएं।
- पीठ और सिर सीधे होने चाहिए, लेकिन उनमें तनाव नहीं होना चाहिए।
खाना खाने के बाद कौन सा योग करना चाहिए?
वज्रासन एक ऐसा योगासन है जिसका आप नित्य अभ्यास कर सकते हैं. ज्यादातर आसन भोजन करने के कम से कम 3 घंटे पहले किए जाते हैं लेकिन वज्रासन आप भोजन के ठीक बाद कर सकते हैं. इससे भोजन आंतों में ठीक से बैठ जाता है आपको पेट की समस्या नहीं होती है.
सूर्य नमस्कार में कितने आसन होते हैं?
10 अंगों की मदद से किए जाने वाले सूर्य नमस्कार में कुल 12 तरह के आसन होते हैं ।
नाभि के निचले भाग में प्राण को क्या कहते है?
प्रा ण यानी शरीर को चलाने वाली शक्ति। प्राण यानी ‘फोर्स ऑफ लाइफ’।
बच्चों की लंबाई बढ़ाने के लिए कौन सा आसन उपयोगी है?
वृक्षासन- इस आसन को करने से बच्चों की लम्बाई बढ़ती है. ऐसे में बढ़ते बच्चों को वृक्षासन करने की जरूर सलाह दें. इससे पैर और हाथों की मांसपेशियों में खिंचाव आता है जो लंबाई बढ़ाने में बेहद ही फायदेमंद होता है. कम हाइट के बच्चों के लिए यह आसन काफी अच्छा होता है.
पेट के रोगों को दूर करने वाला आसन कौन सा है?
पेट संबंधी रोगों के लिए योगासन
- मंडूकासन- इस आसन को आधा से 1 मिनट करें।
- शशकाशन- इस आसन को करने से पेट संबंधी हर समस्या से निजात मिलता है।
- उत्थित पद्मासन- इस आसन को करने से कंधों और छाती को मजबूत बनाता है।
- योग मुद्रासन- इस आसन को करने से शरीर में स्फूर्ति आती है।
योग करने के कितनी देर तक करना चाहिए?
इसे आप जितना ज्यादा से ज्यादा करते हैं इसका फायदा बढ़ता जाता है। कुछ लोगों का सुझाव होता है कि हफ्ते में कम से कम तीन बार एक घंटे के लिए जरूर करना चाहिए । अगर आप योगा का केवल 20 मिनट का भी सत्र प्रतिदिन रखते हैं तो यह काफी फायदेमंद होता है।
खाना खाने के बाद कपालभाति कर सकते हैं क्या?
बाहर की ओर निकले हुए पेट को शीघ्र घटाने के चक्कर में अनेक लोग दिन में कई बार इस प्राणायाम को करते हैं, जो हानिप्रद है। खाना खाने के बाद 4घंटे तक कपाल भाति प्राणायाम न करें।
सबसे पहले कौन सा प्राणायाम करना चाहिए?
अनुलोम विलोम (नाड़ी शोधन प्राणायाम ) 1. सबसे पहले सुखासन में बैठ जाएं।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021 की थीम क्या है?
वैश्विक संक्रामक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विशाल आयोजन भले ही न हो रहे हों, लेकिन दुनियाभर में घर-घर में योग दिवस मनाया जा रहा है। इस बार दुनियाभर में 7वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का उत्सव नई थीम – “ योग के साथ रहें, घर पर रहें” के तहत मनाया जा रहा है।